अध्ययन में होगी आसानी फोटो है दुबे जी कालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जिला योजना अनाबद्घ निधि से पर्यावरणीय चलंत प्रयोगशाला का उद्घाटन गुरुवार को सांसद विद्युतवरण महतो ने किया. युगांतर भारती को जिला परिषद कार्यालय में प्रयोगशाला वाहन की चाबी सौंपी गयी. संस्था की ओर से अशोक गोयल और आशीष शीतल ने इसे स्वीकार किया. संस्था पिछले 10 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में काम कर रही है. जल व हवा की हो सकेगी जांच इस वाहन के आने से जमशेदपुर और उसके आस-पास के जल स्रोतों और सारंडा सह दलमा वन का पर्यावरण संबंधी अध्ययन बढि़या से हो पायेगा. इस चलंत प्रयोगशाला में स्थल पर ही नमूना संग्रह किया जायेगा और जल की रासायनिक और भौतिक माध्यमों से जांच की जा सकेगी. स्वर्णरेखा और खरकई नदी की पर्यावरण संबंधी अध्ययन में सहूलियत होगी. जमशेदपुर के भूगर्भ तथा पेयजल की भी जांच की जायेगी. सारंडा और दलमा के वनों के जैव विविधता तथा जल के स्रोतों की भी जांच करना आसान हो जायेगा. साथ ही हवा में मौजूद कई गैस तथा छोटे-छोटे हानिकारक कणों की भी जांच की जायेगी. मौके पर उपविकास आयुक्त विनोद कुमार, जिला पार्षद राजकुमार सिंह, सपन मजुमदार, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी, कृष्णा सिंह, नवीन कुमार, युगांतर भारती के सचिव आशीष शीतल, कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, तकनीकी सहायक उमेश दास, भाजपा के साकची मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, नवनीत सिंह व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
युगांतर भारती : चलंत प्रयोगशाला का हुआ उद्घाटन
अध्ययन में होगी आसानी फोटो है दुबे जी कालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जिला योजना अनाबद्घ निधि से पर्यावरणीय चलंत प्रयोगशाला का उद्घाटन गुरुवार को सांसद विद्युतवरण महतो ने किया. युगांतर भारती को जिला परिषद कार्यालय में प्रयोगशाला वाहन की चाबी सौंपी गयी. संस्था की ओर से अशोक गोयल और आशीष शीतल ने इसे स्वीकार किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement