18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीएम कॉलेज: बैंक काउंटर बंद होने पर हंगामा (फोटो : उमा.)

पुलिस पहुंची, बैंक मैनेजर के साथ वार्ता के बाद शांत हुए छात्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में गुरुवार को छात्रों ने हंगामा मचाया. छात्र कॉलेज परिसर स्थित बैंक काउंटर दोपहर 12.30 बजे ही बंद करने व वहां तैनात बैंक कर्मचारी के व्यवहार से क्षुब्ध थे. इस कारण कॉलेज में नामांकन आदि का कार्य करीब […]

पुलिस पहुंची, बैंक मैनेजर के साथ वार्ता के बाद शांत हुए छात्रवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में गुरुवार को छात्रों ने हंगामा मचाया. छात्र कॉलेज परिसर स्थित बैंक काउंटर दोपहर 12.30 बजे ही बंद करने व वहां तैनात बैंक कर्मचारी के व्यवहार से क्षुब्ध थे. इस कारण कॉलेज में नामांकन आदि का कार्य करीब आधा घंटा तक प्रभावित रहा. इस बीच स्थानीय पुलिस व बैंक के मैनेजर कॉलेज पहुंचे. वार्ता के बाद छात्र शांत हुए. छात्र सतनाम व अन्य ने बताया कि सुबह से ही काउंटर के समक्ष छात्र-छात्राओं की लंबी लाइन लगी थी. बावजूद बैंक कर्मचारी द्वारा दोपहर 12 बजे ही काउंटर बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि चालान में किसी तरह की त्रुटि रह जाने पर चालान में सुधार की बजाय छात्रों को परेशान किया जाता है. इससे छात्र-छात्राएं क्षुब्ध थे. इस दौरान छात्रों ने बैंक के मैनेजर से सुबह 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक बैंक काउंटर खोलने की मांग की. हालांकि गुरुवार को दोबारा काउंटर खुलने के बाद दोपहर करीब 2.00 बजे तक चालान जमा लिया गया.अन्य बैंक को आमंत्रित करेगा कॉलेज : प्रभारी प्राचार्यकॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने बताया कि छात्रों की काफी भीड़ थी. किसी तरह का व्यवाधान आने के बैंक कर्मचारी द्वारा काउंटर बंद किया गया था. दरअसल वह महिला कर्मचारी नहीं, पीओ हैं. उनके द्वारा छात्रों को परेशान किये जाने की शिकायत मिलती रही है. काउंटर को लेकर बार-बार परेशानी आ रही है. अत: कॉलेज अन्य बैंक से संपर्क कर काउंटर खोलने के लिए आमंत्रित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें