फ्लैग-रजिस्ट्री, सेल्स टैक्स, पीएफ समेत विभिन्न कार्यालयों में नहीं हुआ कामवरीय संवाददाता, जमशेदपुर झारनेट कनेक्शन ठप होने के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय, सेल्स टैक्स विभाग सहित सरकारी कार्यालयों में कामकाज नहीं हो सका. इस कारण राज्य सरकार के राजस्व को करोड़ों का नुकसान हुआ. हालांकि सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं, इसलिए कर्मचारी एक भी काम नहीं कर पा रहे हैं. सोमवार से सरकारी कार्यालयों में यही स्थिति है. बताया जाता है कि इसे दुरुस्त करने के लिए अबतक ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. हालात यह है कि रजिस्ट्री ऑफिस, जिला पीएफ ऑफिस, सेल्स टैक्स ऑफिस समेत कई राजस्व वसूली करने वाले विभागों का कामकाज पूरी तरह ठप है. हालांकि यह आश्वासन दिया जा रहा है कि बुधवार तक हालात ठीक हो जायेगा, लेकिन सोमवार को भी आश्वासन दिया गया था कि मंगलवार तक स्थिति ठीक हो जायेगी. बताया जाता है कि जिला भविष्यनिधि कार्यालय के सामने किये गये गड्ढे के कारण फाइबल ऑप्टिक कट गया. इस कारण जिला जनसूचना संपर्क विभाग का कार्यालय, धालभूम एसडीओ, जिला भविष्यनिधि, सेल्स टैक्स, निबंधन कार्यालय का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा. कोई काम नहीं हो पा रहा : रजिस्ट्राररजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि झारनेट कनेक्शन ठप होने से कामकाज बिल्कुल ही नहीं हो पा रहा है. हालात को दुरुस्त करने के लिए वैकल्पिक इंतजाम नहीं होने के कारण परेशानी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारनेट दूसरे दिन भी ठप, करोड़ों का नुकसान फोटो है मनमोहन 14, 15
फ्लैग-रजिस्ट्री, सेल्स टैक्स, पीएफ समेत विभिन्न कार्यालयों में नहीं हुआ कामवरीय संवाददाता, जमशेदपुर झारनेट कनेक्शन ठप होने के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय, सेल्स टैक्स विभाग सहित सरकारी कार्यालयों में कामकाज नहीं हो सका. इस कारण राज्य सरकार के राजस्व को करोड़ों का नुकसान हुआ. हालांकि सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement