Advertisement
आवक घटी,टमाटर हुआ लाल
जमशेदपुर : शहर की मंडियों में बाहर से आवक घटने तथा लोकल टमाटर की आपूर्ति बंद होने की वजह से टमाटर की मंडी और खुदरा कीमतों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो का अंतर दिख रहा है. जहां मंडी में टमाटर की थोक कीमत 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो है, वहीं खुदरा बाजार में […]
जमशेदपुर : शहर की मंडियों में बाहर से आवक घटने तथा लोकल टमाटर की आपूर्ति बंद होने की वजह से टमाटर की मंडी और खुदरा कीमतों में 10 से 15 रुपये प्रति किलो का अंतर दिख रहा है. जहां मंडी में टमाटर की थोक कीमत 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो है, वहीं खुदरा बाजार में टमाटर कहीं 30 तो कहीं 35 से 40 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है.
लगातार बारिश से बनी स्थिति
लगातार बारिश होने की वजह से टमाटर सड़ रहा है. इस कारण बाहर की मंडी में भी टमाटर कम आ रहा है. घाटे से बचने के लिए शहर में इसका आवक कम है. लगातार बारिश होने से आवक धीरे-धीरे घटता जायेगा. आवक घटने से टमाटर की कीमत बढ़ जायेगी.
खुदरा कीमतों पर नियंत्रण नहीं
थोक व्यापारियों का कहना है कि मंडी में बेंगलुरु से आने वाले टमाटर की कीमत 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो के बीच है. वहीं रांची से आ रहे टमाटर मंडी में 14 से 15 रुपये प्रति किलो के भाव से थोक में बिक रहे हैं. लेकिन, खुदरा व्यापारी मांग के अनुसार कीमते वसूल रहे हैं. खुदरा में टमाटर 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे हैं.
लोकल बंद होने से कीमतों में है उछाल
साकची के टमाटर कारोबार से जुड़े अनिल मंडल ने बताया कि नागपुर, ओड़िशा और रायपुर से टमाटर की आवक बंद है. ऑफ सीजन होने की वजह से लोकल टमाटर भी आना बंद हो गया है. यही वजह है कि अभी रांची व बेंगलूरु के टमाटर ज्यादा कीमत पर बिक रहे हैं.
जब तक लोकल टमाटर की आवक नहीं बढ़ेगी तब तक टमाटर की खुदरा कीमत नियंत्रित नहीं हो पायेगी. नागपुर और रायपुर की सब्जी मंडी से आने वाला टमाटर परिवहन खर्च की वजह से महंगा पड़ रहा है. ऐसे में ग्राहकों को सस्ता टमाटर उपलब्ध करा पाना मुश्किल है. खराब मौसम की वजह से भी आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें प्रभावित हो सकती हैं.
तेजी से घट रही है आवक
कारोबारियों के मुताबिक 15 दिन पूर्व तक टमाटर की आवक और खपत के बीच संतुलन था. इस कारण थोक और खुदरा कीमतें काबू में थी. एक महीने पहले तक जहां प्रतिदिन 70 क्विंटल तक टमाटर की आवक थी.
अब वही घटकर 45 क्विंटल रह गयी है. वर्तमान में रांची व बेंगलुरु से टमाटर आ रहे हैं. नागपुर और रायपुर से आवक बंद है. इसी तरह लोकल क्षेत्र से भी टमाटर आना बंद हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि लोकल टमाटर की आवक कम है. खपत के मुताबिक आवक घटने की वजह से दाम में इजाफा हु़आ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement