Advertisement
प्राचार्य कक्ष में जड़ा ताला, की नारेबाजी
सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज.प्रिंसिपल डॉ कुलवंत सिंह को चेंबर में नहीं करने दिया प्रवेश, हटाने की मांग जमशेदपुर : गरमी छुट्टी के बाद सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज का पहला दिन सोमवार को हंगामेदार रहा. कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ कुलवंत सिंह के चैंबर में तालाबंदी कर दी. […]
सिंहभूम होमियोपैथिक कॉलेज.प्रिंसिपल डॉ कुलवंत सिंह को चेंबर में नहीं करने दिया प्रवेश, हटाने की मांग
जमशेदपुर : गरमी छुट्टी के बाद सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज का पहला दिन सोमवार को हंगामेदार रहा. कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ कुलवंत सिंह के चैंबर में तालाबंदी कर दी. उन्हें चैंबर में प्रवेश करने नहीं दिया गया.
इस दौरान सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल पर कई आरोप लगाये. शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के विरोध की वजह से प्रिंसिपल चैंबर में प्रवेश किये बगैर वापस लौट गये.
इसके बाद वह सीधे साकची थाना गये. वहां उन्होंने घटनाक्रम की लिखित जानकारी साकची पुलिस को दी. सोमवार शाम 5 बजे तक सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी कॉलेज में डटे रहे. प्रिंसिपल का विरोध करने वालों में डॉ एनडी गुप्ता, डॉ एमएन बालाजी, डॉ केएस चाई, डॉ कापरी, डॉ नितेश, डॉ शुभांकर दास, डॉ अनिल कुमार, डॉ पीएन भवानी, डॉ अशोक समेत कई अन्य लोग शामिल थे.
तीन साल से काम नहीं कर रही है गवर्निग बॉडी : डॉ एनडी गुप्ता : तालाबंदी करने वाले शिक्षकों की टीम की अगुआई कर रहे डॉ एनडी गुप्ता ने कहा कि प्रिंसिपल हर निर्णय अपनी मरजी से ले रहे हैं.
कार्यकाल बढ़ोतरी का फैसला भले सरकार ने दिया है, लेकिन पिछले तीन साल से गवर्निग बॉडी काम ही नहीं कर रही है. बगैर गवर्निग बॉडी के सामने उक्त प्रस्ताव को लाये, वे कार्यकाल अवधि विस्तार का लाभ ले रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. डॉ गुप्ता ने बताया कि 2007 में तीन प्रोफेसरों को इसी नियम की आड़ में इसका लाभ नहीं दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement