गम्हरिया. झारखंड स्टील मेटल एंड माइंस इम्प्लॉइ यूनियन के बैनर तले हाइट्रोक्रिम्प एसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कामगारों की बैठक घोड़ा बाबा मंदिर प्रांगण में उपाध्यक्ष केपी तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कामगारों की समस्याओं तथा 24 जून को सरायकेला में आयोजित होने वाली वार्ता की तैयारियों पर चर्चा की गयी.
इस मौके पर उपस्थित यूनियन के अध्यक्ष सह इंटक नेता राकेश्वर पांडे ने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा अगर वार्ता में किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो 24 के बाद यूनियन द्वारा आर-पार की लड़ाई शुरू की जायेगी.
श्री पांडे ने बताया कि इस दौरान यूनियन के सदस्य कामगारों के साथ अनिश्चितकालीन कंपनी गेट जाम कर आंदोलन जारी रखा जायेगा. बैठक में अरविंद पांडे, संजय झा, अमरेंद्र तिवारी, जवाहर लाल माहली, जितेन नायक, सदानंद चौरसिया, एमके मुखर्जी, प्रशांत पहाड़ी व विकास साहू समेत काफी संख्या में कामगार उपस्थित थे.