वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमेंस कांग्रेस के अध्यक्ष पीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दपू रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस नाथ से कोलकाता स्थित कार्यालय में मिला. श्री श्रीवास्तव ने चक्रधरपुर डिवीजन के वाणिज्य विभाग में नियमों का ताक पर रखकर तबादला पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर टाटा से ट्रांसफर हुए रेलकर्मियों को किस परिस्थिति में टाटानगर में पोस्टिंग किया गया, जबकि चक्रधरपुर डिवीजन में कई रेलकर्मियों का ट्रांसफर के लिए दो-तीन वर्षों से आवेदन लंबित पड़ा हुआ है. इस पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस नाथ ने पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. श्री श्रीवास्तव ने आपातकालीन कोटा (इक्यू) टिकट रेलकर्मियों और उनके परिजनों देने की मांग की. इस पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस नाथ ने बताया कि मुख्यालय से जारी होने वाले इक्यू टिकट में रेलकर्मियों को प्राथमिकता देने के संबंध में एक आदेश दिया गया है. डिवीजन में पारदर्शिता बरतने के लिए अलग से सॉफ्टवेयर बनने की जानकारी भी दी. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव प्रह्लाद सिंह, एसआर मिश्रा, ए परमेश्वर राव समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
वाणिज्य विभाग में तबादला पर जतायी आपति (21 के आनंद 1)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमेंस कांग्रेस के अध्यक्ष पीपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दपू रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस नाथ से कोलकाता स्थित कार्यालय में मिला. श्री श्रीवास्तव ने चक्रधरपुर डिवीजन के वाणिज्य विभाग में नियमों का ताक पर रखकर तबादला पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर टाटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement