जमशेदपुर: आदित्यपुर के पंचवटी कॉलोनी निवासी संतोष रोहिदास (35) पर बुधवार रात मांझी टोला (नदी किनारे) कुल्हाड़ी से हमले के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गयी. औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेकर कास्टिंग कंपनी का कर्मचारी संतोष डय़ूटी समाप्त कर साढ़े आठ बजे घर लौटा था, पेट में हलका दर्द होने की बात उसने अपनी बेटी और पत्नी को बतायी तथा शौच के लिए निकल गया.
साढ़े 9 बजे के बाद भी जब संतोष घर नहीं लौटा तो उसके पुत्र किशोर और संबंधी अशोक रोहिदास उन्हें तलाशते हुए पहुंचे तो उन्हें हत्या का पता चला. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
खबर लिखे जाने तक पुलिस हत्या का कारण या हत्यारों के बारे में कुछ भी नहीं बता पायी. संतोष की हत्या से पूर्व उसकी पिटाई किये जाने की आशंका पुलिस ने जतायी है तथा हमलावर एक से अधिक थे.