यह घटना कैसे और कब घटी, इस संबंध में आसपास के कर्मचारियों को भी जानकारी नहीं हुई. सूचना पाकर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या या आत्महत्या का केस मान रही है.
कंपनी में सुरक्षा के इतने इंतजाम के बावजूद घटना कैसे घटी, यह पहेली बनी हुई है. बताया जाता है कि कुछ दूरी पर उसका भाई नवल सिंह भी काम कर रहा था. रेल लाइन पर शव व आसपास खून बिखरने की सूचना पर मैनेजमेंट और यूनियन के लोग पहुंचे. इन्होंने शव की शिनाख्त के बाद बिष्टुपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस आशंका जता रही है कि सुनील रात में पटरी पर सिर रखकर सो गया होगा. इस कारण यह घटना हुई या उसने आत्महत्या की है. मैनेजमेंट की ओर से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. मृतक लक्ष्मी टिंबर कंपनी का कर्मचारी था.