18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखेछो की ताके ओई नील नदीर धारे… (फोटो ऋषि 15 से 18)

फ्लैग- बिष्टुपुर में सामाजिक संस्था बंधन का वार्षिक सम्मेलन संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शनिवार को सामाजिक संस्था बंधन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें कदमा की नंदिनी गोस्वामी ने बांग्ला गीत देखेछो कि ताके ओई नील नदीर धारे…पर नृत्य कर दर्शकों की वाहवाही लूटी. वहीं डिमना की देवांशी ने […]

फ्लैग- बिष्टुपुर में सामाजिक संस्था बंधन का वार्षिक सम्मेलन संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में शनिवार को सामाजिक संस्था बंधन के प्रथम वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें कदमा की नंदिनी गोस्वामी ने बांग्ला गीत देखेछो कि ताके ओई नील नदीर धारे…पर नृत्य कर दर्शकों की वाहवाही लूटी. वहीं डिमना की देवांशी ने नाचु मैं सारी सारी रात… से समां बांधे रखा. मुख्य अतिथि अंजलि बोस और सम्मानित अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सदस्य ने आनंद लोको मंगला लोको गीत के साथ किया. इसकी प्रस्तुति रश्मि चटर्जी, प्रतिभा मुखर्जी, डालिया चटर्जी, सुशीला बोस ने दी. नन्हीं गायिका तानिषा व सृजनी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. बाल कवि राजदीप चटर्जी, तृप्तेश आचार्य, आर्यदीप चटर्जी ने अपनी कविता से लोगों को मोहित किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष केपीएल मजूमदार ने दिया. इसका संचालन चंदन चंदा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव अंजन मित्रा, एसआर मंडल, एसएन दास, जयदीप चटर्जी, प्रदीप गोस्वामी, सुबत चटर्जी, दिनेश चंद्र महतो, प्रेमाशीष बोस, विद्युत मित्रा, मनीष आचार्य, संदीप चटर्जी, सुभाशीष विश्वास, सत्यजीत बरूआ, तापस बसाक, विजय चक्रवर्ती, देवजीत गांगुली आदि का सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें