19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग::: बेटियों का सम्मान करें : सरयू राय (फोटो : हैरी.)

एनससीसी कैडेट्स ने निकाली रैली, दिया बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संदेशलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित शिविर में शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कैडेट्स ने रैली निकाली. रैली कॉलेज परिसर से आरंभ हुई, जो सर्किट हाउस एरिया समेत आसपास के मार्गों से होकर गुजरी. […]

एनससीसी कैडेट्स ने निकाली रैली, दिया बेटियों को बचाने व पढ़ाने का संदेशलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित शिविर में शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कैडेट्स ने रैली निकाली. रैली कॉलेज परिसर से आरंभ हुई, जो सर्किट हाउस एरिया समेत आसपास के मार्गों से होकर गुजरी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने रैली को रवाना किया. कैडेट्स व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन्म देने की ताकत केवल जननी में ही है. बेटी ही जननी है, अत: बेटियों का सम्मान करें. बेटा-बेटी में भेदभाव न करें. दोनों समान हैं. विशिष्ट अतिथि अनुमंडलाधिकारी आलोक कुमार ने विषय वस्तु की चर्चा करने के साथ ही बताया कि वह भी एनसीसी कैडेट रहे हैं. उन्होंने एनसीसी के कार्यों की सराहना की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने भी अपने विचार रखे. संचालन कैप्टन आरके चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन लेफ्टिनेंट विजय कुमार पीयूष ने किया. कार्यक्रम में मेजर सुरेश चौधरी, कैप्टन बीबी भुइयां, लेफ्टिनेंट फकरूद्दीन अहमद, अजीत कुमार सिंह, पीके पांडेय, सीमा सिंह, सुबेदर मेजर अमर बहादुर थापा आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें