17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिस्को मिल्स सोसाइटी में लोन की सीमा बढ़ी, ज्यादा सहायता प्रदान करेगी सोसाइटी

जमशेदपुर : दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी में लोन की सीमा बढ़ा दी गयी है. सोसाइटी की आमसभा (एजीएम) में इस पर फैसला लिया गया. स्टीलेनियम हॉल में इसका आयोजन किया गया. सबसे पहले उपाध्यक्ष चेयरमैन अश्विनी कुमार माथन, वाइस चेयरमैन एन राजेश, सचिव डीबी राय समेत तमाम लोग यहां मौजूद थे. चेयरमैन […]

जमशेदपुर : दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी में लोन की सीमा बढ़ा दी गयी है. सोसाइटी की आमसभा (एजीएम) में इस पर फैसला लिया गया. स्टीलेनियम हॉल में इसका आयोजन किया गया. सबसे पहले उपाध्यक्ष चेयरमैन अश्विनी कुमार माथन, वाइस चेयरमैन एन राजेश, सचिव डीबी राय समेत तमाम लोग यहां मौजूद थे. चेयरमैन एन राजेश ने पूरे मीटिंग को संचालित किया. आमसभा में पर्सनल लोन की सीमा को दस हजार रुपये बढ़ा दी गयी है और अब कुल लोन की सीमा बढ़कर 2 लाख 35 हजार रुपये हो गया. एनएस ग्रेड के सदस्यों की लोन की सीमा में कुल 50 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी. सावधि जमा के ब्याज दर में 0.2 फीसदी प्रतिवर्ष की बढ़ोत्तरी की गयी. अन्य ब्याज दरों पर कोई परिवर्तन नहीं किया गया. सदस्यों के सुविधा के लिए हर माह एसएमएस और इ-मेल द्वारा उनका एकाउंट की जानकारी दी जायेगी. इस बैठक में ग्यारह सदस्यों को सम्मानित किया गया. सदस्यों के इक सवाल का संतोषप्रद जवाब कृष्ण कुमार सिंह और अश्विनी कुमार माथन ने दिया और 22 जून से लाभांश वितरण की घओषणा की. इस बार अधिकतम राशि 1462 रुपये लाभांश के रुप में वितरित किया जायेगा. आमसभा में प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों डी गणेश, प्रमोद प्रसाद त्रिवेदी, विजय कुमार सिंह, रत्नेश्वर प्रसाद सिन्हा, बिपुल कुमार सिंह, अतुल कुमार राय, बिपिन कुमार मिश्रा, मोहम्मद एसएन अजीम, कृष्ण पांडेय, आरके श्रीवास्तव, समिति के सचिव डीबी राय और सभी कर्मचारी उपस्थित थे. सभी सदस्यों और कर्मचारी और उनके परिवार को और ज्यादा सुविधा देने के लिए चैरिटी फंड के नियम में बहुत सारे परिवर्तन की जानकारी दी गयी. अंत में विजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें