23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान में पति की मौत पर मांगी मुआवजा (फोटो हैरी)

बीडीओ ने कहा बीपीएल नंबर लाओ, तो मिलेगा मुआवजाजमशेदपुर. पोटका के नुवाग्राम की पूनम सरदार ने एडीसी को ज्ञापन देकर पति की तूफान से हुई मौत पर मुआवजे की मांग की है. जिला पार्षद करुणामय मंडल ने भी आपदा के अंतर्गत महिला को सहायता की अनुशंसा की है. एडीसी के नाम सौंपे ज्ञापन में पूनम […]

बीडीओ ने कहा बीपीएल नंबर लाओ, तो मिलेगा मुआवजाजमशेदपुर. पोटका के नुवाग्राम की पूनम सरदार ने एडीसी को ज्ञापन देकर पति की तूफान से हुई मौत पर मुआवजे की मांग की है. जिला पार्षद करुणामय मंडल ने भी आपदा के अंतर्गत महिला को सहायता की अनुशंसा की है. एडीसी के नाम सौंपे ज्ञापन में पूनम सरदार ने कहा है कि 28 अप्रैल को उनके पति राजू सरदार घर से जुड़ी दोस्त से मिलने जा रहे थे. आंधी-तूफान से बचने के लिए वे पीपल पेड़ के नीचे खड़े हो गये. तभी बड़ा डाल टूट कर उनके पति पर गिरा, जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. पूनम सरदार के अनुसार उनके पति से ही घर चलता था. उनके निधन से पूरा परिवार असहाय हो गया है. उसके साथ फुफू सास रहती है जिनका बीपीएल नंबर 11885/ 02-07 है, लेकिन उसके पति के नाम पर बीपीएल नंबर नहीं था. प्राकृतिक आपदा/वज्रपात से निधन होने पर बीपीएल नंबर की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन आंधी-तूफान से हुई मौत पर बीपीएल नंबर मांगना कहां से न्यायोचित है. तीन बेटी (सबसे छोटी 2 माह की) की मां पूनम सरदार के अनुसार बीडीओ द्वारा बीपीएल नंबर नहीं रहने के कारण मुआवजे का आवेदन अस्वीकार कर दिया है. पूनम सरदार ने एडीसी से न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि पूनम की एडीसी से मुलाकात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें