चक्रधरपुर. दपू रेलवे मेंस कांग्रेस रनिंग ब्रांच की बैठक झारसुगुड़ा स्थित मेंस कांग्रेस कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता झारसुगुड़ा रनिंग शाखा अध्यक्ष बीएन सक्सेना ने की. बैठक में शामिल चक्रधरपुर रनिंग ब्रांच के सहायक सचिव एंथोनी फरनांडो ने बताया कि बिना यूनियन की सहमति के ही रेल अधिकारियों ने आदित्यपुर से नोवामुंडी के बीच बिना गार्ड के गुड्स ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय का हमारा संघ विरोध करेगा.
इधर, मंडल कॉर्डिनेटर शशि रंजन मिश्र ने बताया कि रनिंग रेलवे कर्मचारियों की अनेकों समस्याओं के प्रति रेल प्रशासन गंभीर नहीं है. यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो संघ उग्र आंदोलन करेगा. उन्होंने 80 प्रतिशत पदों को भरने के लिए सहायक चालकों को प्रोन्नति देकर वरीय चालक बनाये जाने, प्रत्येक माह के 30 तारीख तक चिल्ड्रेन एजुकेशन फंड, नाइड डय़ूटी एलाउंस, ओवर टाइम व गार्ड की प्रोन्नति के बाद मिलने वाली 17 माह का बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की गयी है.
साथ ही रनिंग स्टॉफ के लिए रनिंग रूम में दो ही बेड होनी चाहिए. बैठक के दौरान रनिंग स्टॉफ के लिए एक विहित प्रपत्र जारी किया गया, जिसे भर कर सभी रेलवे गार्ड व चालक को जमा करेंगे. बैठक में आरएन शर्मा, एमके पांडेय, कार्यकारी महासचिव एसआर मिश्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.