जमशेदपुर: विधानसभा की पर्यावरण, प्रदूषण एवं पर्यटन विकास समिति के चेयरमैन विष्णु प्रसाद भैया प्रदूषण फैलने की शिकायतों की जांच करने शहर पहुंचे. घोड़ाबांधा के ग्रामीणों ने खेत में टाटा पावर द्वारा फ्लाइ ऐश गिराने के कारण प्रदूषण फैलने की शिकायत की थी. विधायक विष्णु भैया ने इस संबंध में पदाधिकारियों से पूछताछ की. संभवत: कल वे स्थल जांच करेंगे. वहीं, पूर्व विधायक अमूल्यो सरदार ने पोटका स्थित साह स्पंज एंड पावर, स्वाति उद्योग प्राइवेट लिमिटेड से क्षेत्र में प्रदूषण फैलने की शिकायत की थी. विधानसभा समिति के साथ आये उपसचिव एसके झा ने पोटका जाकर शिकायत की जांच की.
विष्णु भैया ने निकायों के विशेष पदाधिकारी, डीडीसी अजीत शंकर, एडीसी गणोश कुमार, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक भी की. वे कल सुबह पुन: पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सरायकेला के लिए रवाना होंगे. पॉलीथिन पर नियंत्रण सरकारी तंत्र से संभव नहीं: विष्णु भैया:विधायक विष्णु भैया ने कहा कि वे घोड़ाबांधा में खेत में फ्लाइ ऐश गिराने तथा पोटका में दो कंपनियों से प्रदूषण की शिकायत की जांच करने आये हैं.
स्वर्णरेखा एवं खरकई में प्रदूषण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. स्थल निरीक्षण के बाद वे देखेंगे कि कितना अतिक्रमण और प्रदूषण हुआ है. उसके बाद वे रिपोर्ट देंगे. अस्पतालीय कचरा के संबंध में विधायक ने कहा कि इसके लिए सिविल सजर्न एवं प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी की टीम बनायी गयी है, जो जांच कर रिपोर्ट देगी. पर्यटन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पर्यटन सचिव से रिपोर्ट मांगी गयी है जो अप्राप्त है. रिपोर्ट मिलने के बाद वे दौरा करेंगे.