जमशेदपुर: सोनारी के मरारपाड़ा बी ब्लॉक- 422 में गैस सिलेंडर लीक होने से तांता राम के घर में आग लग गयी. इस घटना में नकद रुपये, जेवरात समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
कुल चार लाख रुपये का नुकसान होने की बात परिवार वालों ने पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारियों को बतायी है. घटना सुबह पौने नौ बजे की है. सूचना के बाद पहुंचे दो दमकलों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया.
हालांकि घटना के बाद पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था. वहीं सूचना के बाद विधायक बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक सरयू राय तथा सोनारी पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली. देर शाम सांसद डॉ अजय कुमार भी पहुचें तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.