किसी भी स्ट्रीम से स्नातक छात्र-छात्रएं इसमें भाग ले सकते हैं. उम्र सीमा 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. 80 से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन: विवि प्लेसमेंट सेल के डॉ सुनीत कुमार व कॉलेज की वरीय शिक्षिका डॉ डी धंजल ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट के मद्देनजर एक दिन पहले मंगलवार को (16 जून) को रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया.
इस दिन करीब 80 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. बावजूद कई अभ्यर्थी लौट गये, उन्हें स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए बुधवार को सुबह 10.00 बजे बुलाया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी भी निर्धारित समय पर कॉलेज पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट में कंपनी में अभ्यर्थी को स्थायी पे रोल पर रखा जायेगा. आरंभ में 1.7 लाख सालाना पैकेज की घोषणा की गयी है.