किसी भी कॉलेज से स्नातक छात्र-छात्राएं हो सकेंगे शामिलस्पॉट रजिस्ट्रेशन आज भी, सुबह 10.00 बजे सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की ओर से मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बुधवार, 17 जून को विश्वविद्यालय स्तरीय पुल कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया है. रिक्रूटमेंट आइसीआइसीआइ सेल्स डिपार्टमेंट की ओर से किया गया है, जिसमें सेल्स एक्जीक्यूटिव पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. किसी भी स्ट्रीम से स्नातक छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकते हैं. उम्र सीमा 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कैंपस रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया सुबह 10.30 बजे से आरंभ होगी.80 से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशनविश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के डॉ सुनीत कुमार व कॉलेज की वरीय शिक्षिका डॉ डी धंजल ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट के मद्देनजर एक दिन पहले मंगलवार को (16 जून) को रजिस्ट्रेशन आरंभ किया गया. इस दिन करीब 80 से अधिक अभ्यर्थियों (छात्र-छात्रा) ने रजिस्ट्रेशन कराया. बावजूद कई अभ्यर्थी लौट गये, उन्हें स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए बुधवार को सुबह 10.00 बजे बुलाया गया है. इसके अलावा अन्य इच्छुक अभ्यर्थी भी निर्धारित समय पर कॉलेज पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. डॉ धंजल ने बताया कि इस कैंपस रिक्रूटमेंट में कंपनी में अभ्यर्थी को स्थायी पे रोल पर नियुक्त किया जायेगा. आरंभ में 1.7 लाख सालाना पैकेज की घोषणा की गयी है. इसमें किसी भी कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं.
Advertisement
वर्कर्स कॉलेज में केयू का पुल कैंपस आज
किसी भी कॉलेज से स्नातक छात्र-छात्राएं हो सकेंगे शामिलस्पॉट रजिस्ट्रेशन आज भी, सुबह 10.00 बजे सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की ओर से मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बुधवार, 17 जून को विश्वविद्यालय स्तरीय पुल कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया है. रिक्रूटमेंट आइसीआइसीआइ सेल्स डिपार्टमेंट की ओर से किया गया है, जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement