फोटो16 केबीआर 1 – मंगला हाट में आम बेचते सारंडा के ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा में इस वर्ष हुई आमों की भारी आमद ने सारंडा वासियों के चेहरों पर कुछ पलों के लिए मुस्कान ला दी है. हाट बाजारों में चारों तरफ आम ही आम दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि आम की अधिक पैदावार की वजह से किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है. आम की क्वालिटी के अनुसार 10-40 रुपये प्रति किलो आम बाजार में मिल रहे हैं. कभी-कभी तो किसान औने-पौने दामों में आम बेचने को विवश हैं. सारंडा स्थित रेंगड़ा, तोपाडीह, करमपदा आदि क्षेत्रों की महिला किसानों ने बताया कि आवागमन व वाहनों की सुविधा नहीं होने के कारण आम गांव में ही सड़ने लगे है. एक महिला या पुरुष 30 किलो तक आम दूर-दराज के गांवों से ढोकर ला सकते हैं. अगर वाहन की सुविधा होती तो सैकड़ों किलो आम लाये जा सकते थे. क्षेत्र में बाजार समितियां या सरकारी स्तर पर कोई खरीदार नहीं है. जिस कारण उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. साथ ही घंटों बाजार में बैठ कर या घूम-घूम कर सामान बेचने को मजबूर होना पड़ता है.
Advertisement
आमों की भारी आमद ने सारंडा वासियों के चेहरों बिखेरी खुशी
फोटो16 केबीआर 1 – मंगला हाट में आम बेचते सारंडा के ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा में इस वर्ष हुई आमों की भारी आमद ने सारंडा वासियों के चेहरों पर कुछ पलों के लिए मुस्कान ला दी है. हाट बाजारों में चारों तरफ आम ही आम दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि आम की अधिक पैदावार की वजह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement