जमशेदपुर: डिमना रोड स्थित एजिस कॉल सेंटर में 13 जून को घुस कर असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी मारपीट-छेड़खानी की घटना के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर वहां के कर्मचारी सिटी एसपी से मिले. इस बाबत सोमवार की रात सेंटर की तरफ से उलीडीह थाना में लिखित शिकायत की गयी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अनिल शर्मा, अर्चना सिंह, अभिनंदन सिंह तथा मुन्ना शर्मा ने एजिस कॉल सेंटर में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट की.
महिला कर्मचारी से छेड़खानी की. विरोध करने आये कुछ पदाधिकारियों की जेब से पांच हजार रुपये व सोने की चेन की छिनतई कर ली. एक सिख युवक की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया. सूचना पाकर मानगो गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे एजिस सेंटर पहुंचे. बाद में उलीडीह थाना पहुंच कर कार्रवाई की मांग की. एजिस सेंटर के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पांच युवकों को काम में लापरवाही के आरोप में निकाला है. उनकी निशानदेही पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया.