जमशेदपुरः टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में एक महीने में चार नये मेहमान आये. चिडि़याघर की मादा तेंदुआ बसंती ने गत चार अप्रैल को दो शावकों को जन्म दिया था. इनमें से एक बच्चे की स्थिति खराब हो गयी है.
उसकी मां ने उसे दूध पिलाना छोड़ दिया है. इस शावक को चिडि़याघर परिसर में ही बने अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां अस्पताल कर्मी उसे दूध पिला रहे हैं. बसंती के दूसरे शावक की स्थिति ठीक है. वहीं, तेंदुए के बाड़े में इसी सप्ताह एक और खुशी आयी है. मादा तेंदुआ शिवा ने भी दो शावकों को जन्म दिया है. इनकी स्थिति ठीक है. हालांकि, दोनों ने अब तक आंखें नहीं खोली हैं. आंखें खोलने के बाद ही इनकी स्थिति साफ हो पायेगी. दो महीने बाद सभी शावकों का नामकरण किया जायेगा, जिसमें शहर के आम लोगों को भी शामिल किया जायेगा.