जमशेदपुर: झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आजसू जिला कमेटी ने संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया है. 24 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक जिले में आजसू जिला कमेटी की ओर से इस मांग को लेकर जन जागरण अभियान के तहत मोटरसाइकिल जुलूस, कैंडल मार्च एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.
सोमवार को जिला कार्यालय, बिष्टुपुर में संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय सचिव कन्हैया सिंह, सुनील कुमार महतो, प्रेस प्रवक्ता बाबर खान, आजसू यूथ के जिला प्रवक्ता अमरेश सिंह, मौलाना अंसार, उमर खान, ब्रजेश सिंह ने उक्त जानकारी दी. नेताओं ने कहा कि झारखंड विशेष राज्य का दर्जा पाने के आठों मापदंडों पर खरा उतरता है. पार्टी विशेष राज्य के दर्जा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगी.
एक किमी का बैनर होगा आकर्षण का केंद्र :जिला कमेटी की ओर एक किलोमीटर का बैनर बनाया गया है. 2 अक्तूबर को मानव श्रृंखला के दौरान बैनर लगाया जायेगा. मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान जिला कमेटी की ओर से नगाड़े की थाप पर छऊ नृत्य की व्यवस्था की गयी है. जो आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.