लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो जाकिरनगर गरीब नवाज कॉलोनी स्थित मदरसा जियाइया दारुल केरात में जुमेरात को कारी मुस्तफा रजा का मदरसा परिसर के समारोह में सम्मान किया गया. वे जामिया अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र (इजिप्ट) से शिक्षा हासिल कर शहर लौटे हैं. उन्हें शौकत हुसैन ने पगड़ी पहनायी. कारी सजा ने समारोह को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि जिस काम के लिए वे जामिया गये थे, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा किया. शहर में फैलाएंगे शिक्षा कारी मुस्तफा ने कहा कि इजिप्ट और सऊदी अरब के अन्य यूनिवर्सिटी में शिक्षा का जो तरीका प्रचलित है, उन्हें सीखने और हिंदुस्तान खासकर जमशेदपुर में फैलाने का वे काम करेंगे. इसी मकसद के साथ वे वहां गये भी थे. उन्होंने कहा कि तालीम को बांटने से बांटनेवालों को तो फायदा होता ही है, उसे प्राप्त करने वाले भी अच्छे मार्ग पर चलकर समाज और देश का विकास करते हैं. टाटानगर स्टेशन पर हुआ स्वागत टाटानगर स्टेशन पर भी कारी मुस्तफा का भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत में मदरसा जियाइया दारुल केरात, जाकिरनगर मानगो के छात्र सफेद अमामा, काली सदरी और सफेद पोशाक में मौजूद थे. सम्मान समारोह में शौकत हुसैन ने कारी मुस्तफा को माला पहनायी. इस अवसर पर मुख्य रूप से केरात के निदेशक कारी असलम रव्वानी, नौशाद आलम, बेलाल नासिर, मोहतमीम कारी मुकीतुर्रहमान, मुफ्ती शफाअत नूरी, कारी शहनवाज अनवर, कारी रिजवान, सुहैब मल्लिक, मोख्तार आलम, खान, कयूम खान, वसी अहमद खान समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग व छात्र मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जामिया अजहर यूनिवर्सिटी इजिप्ट से शिक्षा हासिल कर लौटे कारी मुस्तफा का स्वागत, कहा (11-12 मनमोहन)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मानगो जाकिरनगर गरीब नवाज कॉलोनी स्थित मदरसा जियाइया दारुल केरात में जुमेरात को कारी मुस्तफा रजा का मदरसा परिसर के समारोह में सम्मान किया गया. वे जामिया अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र (इजिप्ट) से शिक्षा हासिल कर शहर लौटे हैं. उन्हें शौकत हुसैन ने पगड़ी पहनायी. कारी सजा ने समारोह को संबोधित भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement