फ्लैग-निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से विभाग नाराज – 17 जून को होगी कार्य की नापी, ठेकेदार को उपस्थित रहने के आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत चांडिल मुख्य बायीं नहर में (किमी संख्या 126.04) में एक पथीय पुल निर्माण अधूरा छोड़ने पर ठेकेदार मेसर्स धुर्वा कंस्ट्रक्टर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (रांची) को नोटिस जारी किया गया है. लघु वितरणी प्रमंडल संख्या 10 घाटशिला के कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में योजना में अबतक किये गये कार्य की अंतिम नापी की तिथि 17 जून तय की गयी है. वहीं इस दौरान ठेकेदार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. ठेकेदार की अनुपस्थिति में विभाग ने एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.———————–नक्सल क्षेत्र : सड़क मरम्मत के लिए नहीं मिल रहे ठेकेदार- मरम्मत कार्य पर पहले से ज्यादा राशि खर्च करने की तैयारी, जल्द दोबारा टेंडर निकलेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की चार सड़कों की मरम्मत के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं. इस कारण विभाग ने योजना का टेंडर रद्द कर दिया है. इसमें 1.2 किमी घाटशिला लिंक रोड, गालूडीह बंगाल सीमा पथ, नरसिंहगढ़ घाघरा पथ, आसनबनी पटमदा सड़क शामिल है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा ने बताया कि स्टेट हाइवे की सड़क मरम्मत के लिए सरकार ने विवेकानंद मद का फंड दिया था, लेकिन राशि कम थी. अब चारों सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने पर्याप्त फंड उपलब्ध कराया है. अब रेट रिवाइज कर दोबारा प्रस्ताव बनाया जायेगा. स्वीकृति मिलते ही चारों सड़कों की मरम्मत का टेंडर दोबारा निकाला जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुवर्णरेखा परियोजना : ठेकेदार को नोटिस
फ्लैग-निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने से विभाग नाराज – 17 जून को होगी कार्य की नापी, ठेकेदार को उपस्थित रहने के आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के तहत चांडिल मुख्य बायीं नहर में (किमी संख्या 126.04) में एक पथीय पुल निर्माण अधूरा छोड़ने पर ठेकेदार मेसर्स धुर्वा कंस्ट्रक्टर एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (रांची) को नोटिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement