28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरे ओरे आमाय मन मेतेछे…

प्रभात फेरी से हुआ कार्यक्रम का शंखनाद जमशेदपुरः गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे टैगोर सोसाइटी द्वारा संचालित टैगोर अकादमी एवं साकची हाइस्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व शहर के विभिन्न संस्थाओं के साथ संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाली गयी. फेरी रवींद्र भवन परिसर से निकल कर साकची स्टेट माइल रोड, साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब […]

प्रभात फेरी से हुआ कार्यक्रम का शंखनाद
जमशेदपुरः गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे टैगोर सोसाइटी द्वारा संचालित टैगोर अकादमी एवं साकची हाइस्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व शहर के विभिन्न संस्थाओं के साथ संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाली गयी.

फेरी रवींद्र भवन परिसर से निकल कर साकची स्टेट माइल रोड, साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब चौक होते हुए पुन: सोसाइटी प्रांगण में पहुंची. जहां रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रवींद्र संगीत पर नृत्य व काव्य पाठ किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोसाइटी के अध्यक्ष एचएस पाल ने कवि गुरु के जीवनी पर प्रकाश डाला.
वॉल मैगजीन का अनावरण
टैगोर अकादमी के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार वॉल मैगजीन का अनावरण सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एचएस पाल ने किया. टैगोर स्कूल ऑफ आटर्स के विद्यार्थियों द्वारा चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ गौतम दासगुप्ता ने फीता काट कर किया.
तोमाय कोरिगो नमस्कार…
शाम में सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में टेल्को शाखा के छात्र-छात्राओं द्वारा विचित्रोर आलोये रवींद्रनाथ गीति आलेख की प्रस्तुति नृत्य के जरिये दी गयी. वहीं बारीडीह शाखा द्वारा सूर ओ छंदों, सोनारी शाखा द्वारा नाना रंगेर गान, रवींद्र भवन साकची शाखा द्वारा गानेर भीतर दिये गीति आलेख की प्रस्तुति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें