Advertisement
संजय ठाकुर का अंतिम संस्कार अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज
जमशेदपुर. शनिवार शाम घर में गैस सिलिंडर लाने के बाद थोड़ी देर में वापस आता हूं, कहते हुए घर से निकले थे. अब कभी वापस नहीं आयेंगे. मुङो और बच्चों को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गये. पता होता तो, घर से निकलने नहीं देती. उक्त बातें कहते हुए संजना ठाकुर अपने पति संजय […]
जमशेदपुर. शनिवार शाम घर में गैस सिलिंडर लाने के बाद थोड़ी देर में वापस आता हूं, कहते हुए घर से निकले थे. अब कभी वापस नहीं आयेंगे. मुङो और बच्चों को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गये. पता होता तो, घर से निकलने नहीं देती. उक्त बातें कहते हुए संजना ठाकुर अपने पति संजय ठाकुर के शव से लिपटकर रोते हुए बोल रही थी. बुधवार को संजय ठाकुर का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निग घाट में किया गया. इस दौरान संजय ठाकुर के ससुराल वाले अधिक संख्या में मौजूद थे.
घर नहीं लाया गया शव : संजना ठाकुर ने बताया कि शव की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर पर नहीं लाया गया. इस कारण परिवार के कई सदस्यों को उनका अंतिम दर्शन नहीं हो सका. संजना ने बताया कि वे लोग सेवन एलएफ फ्लैट आदित्यपुर में किराये के मकान में ससुराल से अलग रहते हैं. 2009 में शादी के बाद ससुराल वालों से अनबन के बाद अलग रह रहे थे. अंतिम संस्कार का पूरा काम संजय ठाकुर के बारीडीह स्थित ससुराल से हुआ.
टाटा स्टील में पृथ्वी इस्पात के नाम से चलता था ठेका : संजना ने बताया कि टाटा स्टील कंपनी में संजय ठाकुर का पृथ्वी इस्पात के नाम से ठेका चलता था. उसके अंडर कई लोग काम करते थे. आजतक किसी से मारपीट या झगड़ा की बात नहीं सुनी थी. घटना के बाद से लापता नैनो कार पर भी ठेका कंपनी का नाम लिखा हुआ है.
कहा था, मेरा भाई मुङो जेल न भिजवा दे : संजना ने बताया कि संजय ने कुछ दिन पहले कहा था कि मेरा भाई कहीं मुङो जेल न भिजवा दे. संपत्ति विवाद को लेकर संजय के माता-पिता ने उससे संबंध भी तोड़ लिया था. इस कारण से दोनों परिवार के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था.
भाई संजय ठाकुर का अंतिम काम क्रिया गया में होगा. इस दौरान भाभी संजना ठाकुर व उनके दोनों पुत्र भी मौजूद रहेंगे. तरुण कुमार संजय का छोटा भाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement