संवाददाता, जमशेदपुर. साकची बाजार झंडा चौक स्थित लेडिज, जेंट्स एवं किड्स के रेडीमेड कपड़ों के शोरूम फैशन वर्ल्ड की दूसरी इकाई का उदघाटन शुक्रवार को भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले द्वारा किया जायेगा. बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए फैशन वर्ल्ड के सरदार गुरुचरण सिंह बिंद्रा, कंवलजीत सिंह बिंद्रा, इंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस फैशन वर्ल्ड में लेडिज के लिए शादी-ब्याह, त्योहार या किसी भी अवसर के लिए सारे परिधान उपलब्ध रहेंगे. शहर में पहली बार साड़ी, सूट पीस, प्रीमियम एवं मीडियम ब्रांड के रेडिमेड सूट्स के सभी तरह के परिधान उपलब्ध रहेंगे. उन लोगों ने बताया कि फैशन वर्ल्ड की इस नयी इकाई में एक ही छत के नीचे लेडिज परिधानों के लिए अत्याधुनिक वातानुकूलित शोरूम है. इस शोरूम में देश के मशहूर कंपनियों की साडि़यां, सूट पीस के साथ रेडिमेड सूट, प्लाजो सूट्स, स्टेट पाकिस्तानी सूट, गरारा सूट, लहंगा सूट, कॉटन फाइवर सूट आदि शामिल है. इस शोरूम में समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए कपड़ों का दाम रखा गया है.
Advertisement
रेडीमेड कपड़ों का शोरूम फैशन वर्ल्ड के दूसरे इकाई का उद्घाटल कल फोटो उमा बिजनेस पेज के लिए
संवाददाता, जमशेदपुर. साकची बाजार झंडा चौक स्थित लेडिज, जेंट्स एवं किड्स के रेडीमेड कपड़ों के शोरूम फैशन वर्ल्ड की दूसरी इकाई का उदघाटन शुक्रवार को भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले द्वारा किया जायेगा. बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए फैशन वर्ल्ड के सरदार गुरुचरण सिंह बिंद्रा, कंवलजीत सिंह बिंद्रा, इंद्रजीत सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement