Advertisement
अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने दी हरी झंडी, टाटा कमिंस यूनियन चुनाव जुलाई में संभव
जमशेदपुर: टाटा कमिंस में यूनियन का चुनाव जुलाई में होने की उम्मीद है. इसके संकेत यूनियन पदाधिकारियों की ओर से कर्मचारियों के बीच दे दी गयी है. माना जा रहा है कि चुनाव पहले व दूसरे सप्ताह के बीच हो सकता है. यूनियन के पदाधिकारी व कमेटी मेंबरों ने चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी […]
जमशेदपुर: टाटा कमिंस में यूनियन का चुनाव जुलाई में होने की उम्मीद है. इसके संकेत यूनियन पदाधिकारियों की ओर से कर्मचारियों के बीच दे दी गयी है. माना जा रहा है कि चुनाव पहले व दूसरे सप्ताह के बीच हो सकता है. यूनियन के पदाधिकारी व कमेटी मेंबरों ने चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है. पिछले दिनों जमशेदपुर दौरे पर आये झारखंड इंटक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह से यूनियन के महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने सहमति मांगी थी क्योंकि राजेंद्र सिंह टाटा कमिंस यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. दो दिन पूर्व टाटा कमिंस यूनियन के पदाधिकारियों ने रांची जाकर राजेंद्र सिंह से सहमति ले ली थी.
2012 में हुआ था यूनियन चुनाव. टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव अप्रैल 2012 में हुआ था. चुनाव का टर्म तीन साल का होता है ऐसे में नयी कमेटी का चुनाव अप्रैल 2015 में कराया जाना था पर श्रम विभाग के कानून के अनुसार छह माह तक चुनाव की तिथि आगे बढ़ायी जा सकती है ऐसे में सितंबर के पहले चुनाव करवाना है.
टेल्को यूनियन के पदाधिकारी करायेंगे चुनाव
टाटा कमिंस यूनियन का चुनाव टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी करवायेंगे. पिछले दो बार टेल्को यूनियन के पदाधिकारी सफलतापूर्वक यूनियन का चुनाव करवा चुके हैं. ऐसे में उम्मीद लगायी जा रही है कि इस बार भी टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी को ही निर्वाचन करवाने की जिम्मेवारी मिलेगी.
नये कर्मचारी भी होंगे सदस्य
यूनियन में वर्तमान समय में करीब 600 सदस्य हैं पर दो बार हुए स्थायीकरण से नये कर्मचारी भी सदस्यता हासिल करेंगे. इसके लिए सदस्यों ने आवेदन भी दिया है. नयी सूची में करीब 20 सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement