Advertisement
झाड़ियों की कटाई में 36 लाख खर्च!
जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में केवल झाड़ियों की कटाई पर लाखों रुपये खर्च किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह राशि करीब 36 लाख रुपये बतायी जा रही है. विश्वविद्यालय की चार सदस्यी टीम ने बीते शुक्रवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज और गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में […]
जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज में केवल झाड़ियों की कटाई पर लाखों रुपये खर्च किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह राशि करीब 36 लाख रुपये बतायी जा रही है. विश्वविद्यालय की चार सदस्यी टीम ने बीते शुक्रवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज और गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में आय-व्यय के ब्योरे की जांच की. इसी क्रम में को-ऑपरेटिव कॉलेज का उक्त मामला प्रकाश में आया है.
टीम को जो कागजात मिले उनमें पाया गया है कि कुछ लोगों को अग्रिम (एडवांस) भुगतान किया गया है. कागजात में जंगल की कटाई के मद में यह भुगतान किये जाने का उल्लेख है. 36 लाख रुपये झाड़ी की कटाई में ही खर्च हुए हैं या अन्य मद भी है. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि टीम ने फिलहाल इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है. टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगी.
एबीएम कॉलेज की पूर्व बर्सर को शो-कॉज : एबीएम कॉलेज में पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास के कार्यकाल में 10 वर्षो तक बर्सर रहीं कॉलेज की एक वरीय शिक्षिका को कोल्हान विश्वविद्यालय ने शो-कॉज किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शो-कॉज पत्र कॉलेज को प्राप्त हुआ है. गरमी की छुट्टियों में शिक्षिका शहर से बाहर हैं, अत: पत्र उन्हें प्रेषित कर दिया गया है. मामला यह है कि उन 10 वर्षो की अवधि के आय-व्यय का समुचित ब्योरा नहीं मिल रहा है. इस संबंध में पूर्व एकाउंटेंट संजय दास ने लिखित दिया था कि कुछ कागजात उपलब्ध है, कुछ नहीं. वहीं बाद में आये एकाउंटेंट ने भी कागजात उपलब्ध कराने में असमर्थता जतायी थी. उसके बाद विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज पहुंच कर कागजात की जांच की. पिछले शुक्रवार को कॉलेज की एक-एक अलमारी आदि को खंगाला, लेकिन कई कागजात नहीं मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement