Advertisement
केयू में मनेगा योगा दिवस सभी कॉलेज होंगे शामिल
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जायेगा. यूजीसी के आदेश के आलोक में विवि ने यह निर्णय लिया है. योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों से अपील की गयी है. इसे लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय में एक बैठक हुई. इसमें […]
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जायेगा. यूजीसी के आदेश के आलोक में विवि ने यह निर्णय लिया है. योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों से अपील की गयी है. इसे लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय में एक बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया है. यह पहला मौका होगा,जब विश्वविद्यालय स्तर पर योगा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रतिभागियों (विद्यार्थी) को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इसमें विद्यार्थियों के अलावा विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, डीन, एचओडी, शिक्षक-शिक्षिका व कर्मचारी शामिल होंगे.
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता : विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के लिये योगा आधारित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया है. विद्यार्थी इसमें नि:शुल्क भाग ले सकते हैं और उनके निबंध योग आधारित ही होने चाहिए. विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्रतियोगिता में ऑनलाइन भाग लिया जा सकता है. विजेताओं के नाम की घोषणा 21 जून को ही की जायेगी. विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया जायेगा.
‘‘अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिका एचओडी, डीन समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी शामिल होंगे. इसे लेकर विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 21 जून को योगा दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. डॉ एसपी मंडल, को-ऑडिनेटर, अंतराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement