टाटा वर्कर्स यूनियन सत्ता बदलने पर होती रही है सुरक्षित वापसीसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में सत्ता बदलते ही सस्पेंड व इंक्वायरी की मार झेल रहे कमेटी मेंबर व कर्मचारियों की सुरक्षित वापसी होते रही है. आर रवि प्रसाद द्वारा यूनियन की सत्ता संभाले तीन माह बीत गये पर अभी तक चार कमेटी मेंबर व दस एनएस ग्रेड कर्मचारियों की वापसी नहीं हो सकी है. सत्ता पक्ष द्वारा राजनैतिक कारणों से विपक्षी व विरोध करने वाले कमेटी मेंबर, कर्मचारियों को सस्पेंड करवाने का आरोप लगता रहता है और इसके परिणाम स्वरुप सत्ता बदलते ही पीडि़त लोगों का दुख दूर करने का प्रयास किया जाता है. पीएन सिंह एंड टीम जब सत्ता में आयी तो पंद्रह दिनों के भीतर ही बी बी सिंह व सीताराम कुमार की वापसी करवायी थी. आरबीबी सिंह-रघुनाथ पांडेय के बीच चल रहे संघर्ष के दौर में पीडि़त गुलाम मोइनुद्दीन, सीताराम कुमार, भाष्कर राव, रमाशांकर सिंह समेत अन्य की वापसी सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे रघुनाथ पांडेय ने करवायी हालांकि उसमें तत्कालीन केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के लोक जनशक्ति पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष हिदायत खान व अन्य राजनैतिक नेताओं के योगदान की भी चरचा उठी थी. यूनियन की वर्तमान कमेटी में भी कई पदाधिकारी व कमेटी मेंबरों की इच्छा है कि अध्यक्ष प्रबंधन से बात कर वैसे सस्पेंड कमेटी मेंबर व कर्मचारी की वापसी करवाये जाये जो कि राजनैतिक खीच तान के शिकार बने हैं.
Advertisement
सस्पेंड कमेटी मेंबर व कर्मचारी की होगी वापसी !
टाटा वर्कर्स यूनियन सत्ता बदलने पर होती रही है सुरक्षित वापसीसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में सत्ता बदलते ही सस्पेंड व इंक्वायरी की मार झेल रहे कमेटी मेंबर व कर्मचारियों की सुरक्षित वापसी होते रही है. आर रवि प्रसाद द्वारा यूनियन की सत्ता संभाले तीन माह बीत गये पर अभी तक चार कमेटी मेंबर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement