13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के अनिल कुमार बने महासचिव

जमशेदपुर. ऑल इंडिया इंप्लाइज प्रोविडेंट एससी-एसटी स्टॉफ फेडरेशन की केंद्रीय कमेटी में जमशेदपुर के अनिल कुमार को महासचिव चुना गया है. इसके अलावा कार्यालय सचिव जमशेदपुर कार्यालय की माधुरी सुषमा मिंज और कोषाध्यक्ष सुखलाल लाल टुडू को बनाया गया है. साकची जैन भवन में हुए चुनाव में पूरी कमेटी का गठन किया गया. यह दो […]

जमशेदपुर. ऑल इंडिया इंप्लाइज प्रोविडेंट एससी-एसटी स्टॉफ फेडरेशन की केंद्रीय कमेटी में जमशेदपुर के अनिल कुमार को महासचिव चुना गया है. इसके अलावा कार्यालय सचिव जमशेदपुर कार्यालय की माधुरी सुषमा मिंज और कोषाध्यक्ष सुखलाल लाल टुडू को बनाया गया है. साकची जैन भवन में हुए चुनाव में पूरी कमेटी का गठन किया गया. यह दो वर्षों तक काम करेगी. कमेटी में अध्यक्ष ओम पाल सिंह हरनौतिया, कार्यकारी अध्यक्ष हरबीर सिंह, उपाध्यक्ष पीएन महतो, डब्ल्यूके नंदनवर, अपूर्वा सरकार, के गुरुवाइया, उपमहासचिव अनिल कुमार, एनसी रंगा, जय शंकर, आरसी कनोजिया, जोनल सचिव प्रदीप कुमार, हीरा लाल बैरवा, रविंद्र प्रसाद, सोहन लाल, सचिव शिव राज, अशोक कुमार, आरसी गोखले, केे नागराज, संगठन सचिव निराकार बेहरा, एमसी मेहरिया, अरुण कुंभकार, एसजी गार्गे, मुख्य सलाहकार आरएस राम, सलाहकार तेज राम, अंकेक्षक अनूप सिंह और बैजनाथ को बनाया गया है. कार्यकारी सदस्यों मे संजय मित्रा, डीडी पटेल, एसएन तोहड़ा, सुरेश चांद, दिनेश कुमार, रूप सिंह मारवाह, कैलाश तोहड़ा, रमेश कुमार स्वामी, यशपाल सिंह, संजय तिर्की, विट्ठल को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें