13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फबारी में फंसे शहर के 70 श्रद्धालुओं को सेना ने बचाया (6 श्री हेमकुंड, 6 श्री हेमकुंड 1)

– बर्फ पर फिसलन के कारण कई तार्थयात्री हुए घायलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरश्री हेमकुंड साहिब में हुई भारी बर्फबारी में फंसे जमशेदपुर के 70 से अधिक श्रद्धालुओं को सेना ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जाता है कि बर्फ की फिसलन के कारण काफी लोगों को चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार वहां करीब 6500 तीर्थयात्री […]

– बर्फ पर फिसलन के कारण कई तार्थयात्री हुए घायलउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरश्री हेमकुंड साहिब में हुई भारी बर्फबारी में फंसे जमशेदपुर के 70 से अधिक श्रद्धालुओं को सेना ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बताया जाता है कि बर्फ की फिसलन के कारण काफी लोगों को चोटें आयी हैं. जानकारी के अनुसार वहां करीब 6500 तीर्थयात्री फंसे थे. दो दिन बाद मौसम साफ होने पर श्रद्धालुओं को आगे रवाना किया गया. जमशेदपुर से जत्थे में तरणप्रीत सिंह, हरप्रीत कौर, सन्नी सिंह, हरविंदर सिंह, सन्नी, हरजीत सिंह सहित काफी सदस्य शामिल थे. तरणप्रीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को भारी बर्फबारी हुई. इसके बाद सभी का परिवार से संपर्क कट गया. परिवार के लोग काफी परेशान थे. शुक्रवार को इनसे संपर्क स्थापित हुआ. वहां के मोबाइल टावरों ने काम करना बंद कर दिया था. धाम में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. हरजीत सिंह ने बताया कि गुरु द्वारा प्रबंधन कमेटी गोविंदघाट और घांघिरया में लाउडस्पीकर से तीर्थ यात्रियों से गर्म कपड़े पहनने, स्नो सूज साथ लाने और सर्दी-जुकाम, सीने में दर्द, सिर दर्द की दवाइयां साथ ले जाने की अपील कर रही थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के हेमकुंड साहिब में आंशिक बर्फबारी हुई. इसके बाद सुबह आठ बजे से 11 बजे तक बर्फबारी नहीं हुई. सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जमकर बर्फबारी होने से यात्रा भी प्रभावित हो गयी. इसके बाद गुरु द्वारा प्रबंधन कमेटी ने 6500 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट और घांघिरया में रोक लिया था. हरजीत सिंह ने बताया कि 10 साल में पहली बार इतना स्नो फॉल हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें