एक साल से बंद है साकची और कोलकाता का ऑफिस, लोग परेशान, झामुमो ने सौंपा ज्ञापनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमेगा गोल्ड इंडिया नामक कंपनी जमशेदपुर के लोगों का लाखों रुपया लेकर फरार हो गयी है. इस कंपनी के कर्मचारी अब भी जमशेदपुर में अपने पुराने खाता धारकों को झांसा देकर उनसे पैसों की वसूली कर रहे हैं. कंपनी का साकची और कोलकाता का ऑफिस बंद हो गया है. इस मामले की जानकारी भुक्तभोगियों ने झामुमो नेता प्रमोद लाल को दी, जिसके बाद एक लिखित शिकायत उपायुक्त से कर मामले की जांच कराये जाने की मांग की गयी है. इस संबंध में झामुमो नेता प्रमोद लाल ने बताया कि बागुन नगर में रहनेवाले कंपनी के एजेंट द्वारा डेढ़ सौ से अधिक लोगों को ठगा गया है. इसमें हाबु गोराई से 25 हजार की एफडी, एक लाख नगद, चार हजार रुपये मासिक छह माह तक, शंकर गोराई से 57 हजार रुपये, गीता गोराई से एक हजार रुपये छह माह तक समेत ऐसे काफी उदाहरण हैं. कालीमाटी रोड स्थित केनरा बैंक के पास कंपनी का कार्यालय था, जो काफी दिनों से बंद है. प्रमोद लाल ने बताया कि उपायुक्त ने इस मामले की जांच के लिए एसडीओ को अधिकृत कर उचित कार्रवाई करने को कहा है. ज्ञापन सौंपनेवालों में बाबर खान, राज लकड़ा, कालू गोराई, अब्दुल बारी अंसारी, रेहान मुमताज, आशीष नामता, प्रीतम हेंब्रम समेत अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेगा गोल्ड इंडिया कंपनी लाखों रुपये लेकर फरार (5 उमा 8)
एक साल से बंद है साकची और कोलकाता का ऑफिस, लोग परेशान, झामुमो ने सौंपा ज्ञापनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमेगा गोल्ड इंडिया नामक कंपनी जमशेदपुर के लोगों का लाखों रुपया लेकर फरार हो गयी है. इस कंपनी के कर्मचारी अब भी जमशेदपुर में अपने पुराने खाता धारकों को झांसा देकर उनसे पैसों की वसूली कर रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement