फोटो5 सीबीएस 12- अतिथियों को संबोधित करते कुलपति डॉ आरपीपी सिंह.5 सीबीएस 13- पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी.-विवि में बना पर्यावरण दिवस, लगे सैकड़ों पेड़-लोगों से वृक्ष लगाने की अपीलप्रतिनिधि, चाईबासाजब तक इंसान की सोच में बदलाव नहीं होगा, तब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा. अपने स्वार्थ के लिये वृक्ष को काटना बंद करना होगा, तभी हमारे जीवन का मार्ग बेहतर होगा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चाईबासा वन प्रमंडल की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमे वृक्ष के अहमियत को जानना होगा. मौके पर प्रति कुलपति डॉ शुक्ला माहंती ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में हर साल एक नया पेड़ लगाना चाहिए. डीएसडब्ल्यू डॉ पद्माजा सेन ने भी अपने विचार रखे. मौके पर शहर के नाट्य संगठन सृष्टि ने पर्यावरण दिवस पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाईबासा वन प्रमंडल के डीएफओ एसआर नरेश, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित शर्मा, टाटा कॉलेज की प्राचार्या कस्तूरी बोयपाई, प्राचार्या शैलबाला दास समेत काफी संख्या में वन विभाग के कर्मी व शिक्षक, शिक्षिकाएं, एनएसएस कैडर उपस्थित थे.विवि में लगाये गये सैकड़ों पौधे : कोल्हान विश्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैंपस के अंदर सैकड़ों की संख्या में वृक्ष लगाये गये.
Advertisement
सोच में करें बदलाव तभी पर्यावरण सुरक्षित : कुलपति
फोटो5 सीबीएस 12- अतिथियों को संबोधित करते कुलपति डॉ आरपीपी सिंह.5 सीबीएस 13- पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी.-विवि में बना पर्यावरण दिवस, लगे सैकड़ों पेड़-लोगों से वृक्ष लगाने की अपीलप्रतिनिधि, चाईबासाजब तक इंसान की सोच में बदलाव नहीं होगा, तब तक पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहेगा. अपने स्वार्थ के लिये वृक्ष को काटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement