18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिद बनाना सर्वोत्तम काम : मौलाना अनवर (फोटो कपाली मसजिद के नाम से जमशेदपुर में है)

कपाली में मसजिद ए रहमान का उदघाटनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली रहमान कॉलोनी अलबेला गार्डन के समीप बुधवार को मसजिद ए रहमान का उदघाटन मौलाना हाफिज अनवर ने किया. उदघाटन के बाद मगरीब की नमाज पढ़ा कर बारगाहे इलाही के दरबार में दुआ मांगी गयी.इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना अनवर ने कहा कि मसजिद […]

कपाली में मसजिद ए रहमान का उदघाटनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकपाली रहमान कॉलोनी अलबेला गार्डन के समीप बुधवार को मसजिद ए रहमान का उदघाटन मौलाना हाफिज अनवर ने किया. उदघाटन के बाद मगरीब की नमाज पढ़ा कर बारगाहे इलाही के दरबार में दुआ मांगी गयी.इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना अनवर ने कहा कि मसजिद बनाना सर्वोत्तम कार्य है और इसका सवाब कयामत तक मिलता रहेगा. उन्होंने मोहम्मद (स.) की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोहम्मद (स.) न होते तो यह दुनिया भी नहीं होती. उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर दीन व दुनिया दोनों कामयाब हो सकते हैं. इसलिए सुन्नतों पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है. मौलाना कलीम ने शिक्षा पर ध्यान देने, बच्चों को शिक्षित करने की जरूरत पर जोर दिया. मौलाना असगर ने नातिया कलाम.. ऐ मोहम्मद तेरी आमद… पढ़ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हाफिज नईम ने झूठ व फरेब से दूर व साफगोई के साथ एखलाक पर अमल करने की बात कही. उदघाटन कार्यक्रम का संचालन डॉ अफरोज शकील व धन्यवाद ज्ञापन आजम फिरदौसी ने किया. इस अवसर पर गालिब सईद, मो अफरोज, हयात, ताहिर, फिरोज, रिजवान समेत काफी संख्या मंे स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें