28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बहाली का रोस्टर तैयार, जिले में 665 शिक्षक होंगे बहाल

जमशेदपुर: राज्य सरकार के आदेश पर जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने रोस्टर तैयार कर लिया है. मंगलवार को रोस्टर को अंतिम रूप दिया गया. उपायुक्त कार्यालय में रोस्टर तैयार करने के बाद जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में भेज दिया गया. […]

जमशेदपुर: राज्य सरकार के आदेश पर जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने रोस्टर तैयार कर लिया है. मंगलवार को रोस्टर को अंतिम रूप दिया गया. उपायुक्त कार्यालय में रोस्टर तैयार करने के बाद जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में भेज दिया गया. रोस्टर के अनुसार इस बार जिले में कुल 665 शिक्षकों की बहाली होनी है.

इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग में शिक्षकों की बहाली होनी है. तय किया गया है कि इस बार 50 फीसदी सीट पारा टीचर के जरिये, जबकि शेष 50 फीसदी सीट टेट पास उम्मीदवारों से भरा जायेगा.

एक उम्मीदवार एक जिले से कर सकेंगे आवेदन : सरकार ने इस बार शिक्षक बहाली के नियम में बदलाव किया है. इस बार एक उम्मीदवार किसी एक ही जिले से आवेदन कर सकेगा. कुछ दिनों पूर्व हुई बहाली में आवेदन को लेकर इस तरह की बाध्यता नहीं थी. इस वजह से टेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों ने एक से ज्यादा जगह पर आवेदन किया था. ज्यादा अंक हासिल करने वाले आवेदकों को एक से अधिक जिलों में मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया, लेकिन उन्होंने ज्वाइन किसी एक ही जिले में किया. मेरिट लिस्ट में वेटिंग लिस्ट नहीं होने की वजह से कई सीटें खाली रह गयीं. इस तरह की स्थिति इस बार पैदा न हो, इसके लिए तय किया गया कि इस बार काउंसिलिंग के वक्त उम्मीदवारों के टेट के सर्टिफिकेट विभाग की ओर से लिये जायेंगे. इससे वे दूसरी जगह आवेदन नहीं दे पायेंगे. इस नियम के कारण इस बार सभी सीटें भरने की उम्मीद है, बल्कि इस बार मेरिट का कट ऑफ भी नीचे जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें