30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकाम- ए- करबला में जारी रहा दुआओं का सिलसिला (फोटो आयेगा इसका)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शोहदा- ए- करबला कमेटी द्वारा मंगलवार को गुरुब आफताब (सूर्यास्त) के साथ ही शब- ए- बारात का त्योहार मनाया गया, जिसका सिलसिला रात भर (बुधवार तड़के तक)जारी रहा. बुधवार को तुलूब आफताब (सूयार्ेदय) के वक्त सामूहिक दुआओं के साथ इसका समापन हुआ. कमेटी के अध्यक्ष अनवर अली और महासचिव मोहम्मद अब्बास अंसारी […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शोहदा- ए- करबला कमेटी द्वारा मंगलवार को गुरुब आफताब (सूर्यास्त) के साथ ही शब- ए- बारात का त्योहार मनाया गया, जिसका सिलसिला रात भर (बुधवार तड़के तक)जारी रहा. बुधवार को तुलूब आफताब (सूयार्ेदय) के वक्त सामूहिक दुआओं के साथ इसका समापन हुआ. कमेटी के अध्यक्ष अनवर अली और महासचिव मोहम्मद अब्बास अंसारी ने बताया कि बिष्टुपुर स्थित मोकाम- ए- करबला में जायरीन और दुआ- ए- मगफिरत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उनकी सहूलियत के लिए रोशनी, पेयजल, जलपान इत्यादि की व्यवस्था की गयी थी. रात में कुरआनखानी, फातेहाखानी, दरुद ओ सलाम का नजराना करबला को पेश कर उम्मते मोहम्मदी से सभी लोगों के लिए मगफिरत के लिए मौलाना कारी मुश्ताक अहमद, मौलाना निशात रजा, मौलाना वहीदुल्लाह वारसी ने सामूहिक दुआ की. इस अवसर पर बदरु आलम, शौकत हुसैन, कमाल गद्दी, शहजादा गद्दी, एजाज बेग, सगीर अहमद अंसारी, युनूस खान, हाजी मोहम्मद निजामुद्दीन, हमीद खान, शेख बदरुद्दीन के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें