28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस्मत, नूर व बरकत वाली रात का महत्व समझें (फोटो आयेगा रात को)

इन लोगों ने की शिरकत : हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती रियाज अहमद मिसबाही,ओडि़शा से मौलाना मोहम्मद फरीद मिसबाही, मधुपुर से मौलाना इजहार, मौलाना मोतिउल्ला हबीबी, मौलाना कमालउद्दीन, नात या कवियोंे में रफिक अंजुम फैजी, पुरुलिया से नुरूलाह फैजी, औरंगाबाद से मौलाना हजरत इबरार कैसर समेत अन्य.उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मदरसा इस्लाहुल मुसलेमिन की ओर से मंगलवार […]

इन लोगों ने की शिरकत : हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती रियाज अहमद मिसबाही,ओडि़शा से मौलाना मोहम्मद फरीद मिसबाही, मधुपुर से मौलाना इजहार, मौलाना मोतिउल्ला हबीबी, मौलाना कमालउद्दीन, नात या कवियोंे में रफिक अंजुम फैजी, पुरुलिया से नुरूलाह फैजी, औरंगाबाद से मौलाना हजरत इबरार कैसर समेत अन्य.उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मदरसा इस्लाहुल मुसलेमिन की ओर से मंगलवार को शब- ए -बारात की रात जुगसलाई कब्रिस्तान मैदान में वार्षिक जलसा का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के अलावा बाहर से आये मुफ्तती और उलेमा कराम ने हिस्सा लिया. समारोह की अध्यक्षता मोतिउल्लाह हबीबी ने की. कारी मुश्ताक अहमद के कुरान- ए- पाक की तिलावत के साथ जलसा का आगाज हुआ. जलसा को संबोधित करते हुए गिरीडीह से पधारे रियाज अहमद मिसबाही ने कहा कि शब- ए- बारात किस्मतवाली नूर और बरकत वाली रात है. अल्लाह तबारक ताला हमारी दुआएं कबूल करता है और गुनाहों को माफ कर देता है. आज की रात कसरत से नफील नमाज पढ़ें और तिलावत- ए- कुरान मजीद करेंं. दरूदो सलाम के अलावा रात भर महफिल- ए- नात पाक पढ़ें. ओडि़शा से आये मौलाना फरीद ने कहा कि अल्लाह तबारक ताला ने ऐसी रात हमें दी है जिसके सदके में हमारे गुनाहों को अल्लाह तबारक ताला बख्श देते हंै. उन्होंने कहा यह मुबारक महीना रमजान की आमद का एहसास दिलाता है. इस अवसर पर कुरान पाक को हिफ्ज करनेवालों की दस्तारबंदी की गयी. इसमें हाफिज- ए- कुरान मोहम्मद लैक अहमद, अब्दुल हमीद, मो अशरफ ने हाफिज ए कुरान की सनद हासिल की, जबकि शाहजहां और मोहम्मद ताजउद्दीन को कारी की उपाधि प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें