– सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी – मृतक की पत्नी ने छह लोगों पर मामला दर्ज कराया था वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा के छायानगर में बीते 28 मई की रात सिकंदर दास की भुजाली से हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें छायानगर का टोकलू लोहार, शंभु पात्रो, सोनू गोप, उज्जवल उर्फ इंजमाम और चंडीनगर का अजीत मंडल शामिल है. इस मामले में पुलिस ने घटना के दो दिन बाद किशोर रजक को गिरफ्तार किया था. इसकी जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने आगे बताया कि मृतक सिकंदर दास की पत्नी पिंकी दास के बयान पर सीतारामडेरा थाना में उक्त छह युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है. मौके पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी दयानंद कुमार मौजूद थे. मालूम हो कि 28 मई की शाम पांच बजे सिकंदर दास को सोनू गोप घर से बुलाकर ले गया था. रात साढ़े आठ बजे सिंकदर दास को उक्त सभी ने खदेड़-खदेड़ कर भुजाली से हमला कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी का चप्पल और भुजाली बरामद किया था. अवैध बिजली सप्लाई को लेकर हुई हत्यासिटी एसपी ने बताया कि छायानगर में अवैध रूप से बिजली सप्लाइ को लेकर सिकंदर दास की हत्या हुई है. सभी एक-दूसरे के परिचित हैं. सोनू गोप तथा टोकलू लोहार भी चोरी की बिजली घरों में सप्लाइ कर प्रत्येक माह मोटी रकम वसूलते हैं. सिकंदर दास भी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर बिजली सप्लाइ का धंधा कर रहा था. इसी विवाद में सिकंदर दास की हत्या हुई. उन्होंने कहा कि जमीन विवाद में हत्या का कारण मानकर पुलिस जांच कर रही थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीतारामडेरा : सिकंदर हत्याकांड में पांच गिरफ्तार (दुबेजी 3 )
– सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी – मृतक की पत्नी ने छह लोगों पर मामला दर्ज कराया था वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसीतारामडेरा के छायानगर में बीते 28 मई की रात सिकंदर दास की भुजाली से हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें छायानगर का टोकलू लोहार, शंभु पात्रो, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement