31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में 16 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति

जमशेदपुर: छह माह के अंदर राज्य में 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 5 जून तक कक्षा 1 से 5 तक तथा 8 जून तक कक्षा 6 से 8 क्लास तक के शिक्षकों की बहाली होगी. यह बातें मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं. पूर्वी सिंहभूम की प्रभारी […]

जमशेदपुर: छह माह के अंदर राज्य में 16 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 5 जून तक कक्षा 1 से 5 तक तथा 8 जून तक कक्षा 6 से 8 क्लास तक के शिक्षकों की बहाली होगी. यह बातें मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं. पूर्वी सिंहभूम की प्रभारी मंत्री डॉ यादव ने सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक कर जिले में चल रही योजनाओं तथा पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की.
स्थानीयता नीति तय नहीं होने का बहाली पर असर नहीं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली बहाली में जो त्रुटि रह गयी थी, इस बार नियुक्ति में उसका ध्यान रखा जायेगा. पिछली बहाली में 80 से 85 प्रतिशत स्थानीय लोगों की नियुक्ति हुई थी. स्थानीयता नीति तय नहीं होने का बहाली पर असर नहीं पड़ेगा. सरकार द्वारा तय बिंदुओं के आधार पर नियुक्ति होगी.
पिछली बार एक अभ्यर्थी ने कई स्थानों पर आवेदन दिया था, जिसे इस पर रोकने के लिए विशेष उपाय किये गये हैं. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में अब तक आर्ट्र्स की पढ़ाई होती थी, अब कॉमर्स और साइंस की भी पढ़ाई होगी.
आरटीइ का अनुपालन हर हाल में, राशि दी जा रही है
डॉ नीरा यादव ने कहा कि आरटीइ का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जायेगा. निजी स्कूलों में री एडमिशन के मुद्दे पर डीसी को आदेश दिया गया था कि निजी स्कूलों के साथ बैठक तथा नोटिस करें. जिन लोगों ने पैसा ले लिया है उसे एडजस्ट करने का आदेश दिया गया है. अभिवंचित वर्ग के 25 प्रतिशत बच्चों को दाखिला सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है. सरकार की ओर से निजी स्कूलों को अब राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. स्कूलों में पीने का पानी, पुस्तक की उपलब्धता, शौचालय समेत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें