फ्लैग) सोनुवा: नहर की सतह में जमा हो गयी मिट्टी, किसान परेशानफोटो1 सोनुवा 1 – सोनुवा में झाडि़यों से भरा सिंचाई नहर.1 सोनुवा 2 – भालुरूंगी पंचायत के मुखिया फुलचांद जामुदा.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा के किसानों ने नहर की मरम्मत करने को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है़ किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग नहर की मरम्मत नहीं कर रहा है. जिससे किसानों को खेती के समय सिंचाई की समस्या होगी़ किसानों ने बताया कि वे लोग प्रतिवर्ष श्रमदान कर नहर की साफ-सफाई करते हैं़ लेकिन नहर की मरम्मत नहीं होने से उसमें सतह पर मिट्टी भर गयी है़ जिससेें पानी का बहाव काफी कम हो रहा है़ जिससे उनके खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच पा रहा है़ विगत दिसंबर माह मंे सांसद ने किया था नहर का निरीक्षण. विगत दिसंबर माह में सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने नहर का निरीक्षण किया था़ जिसके बाद उन्होंने जल्द ही नहर की मरम्मत करने के साथ पूरे नहर के पक्कीकरण करने का भी आश्वासन किसानों को दिया था़ लेकिन पांच माह बीत जाने के बाद नहर का मरम्मत कार्य शुरू भी नहीं हो सका है़ शीघ्र मरम्मत नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन: मुखियानहर की शीघ्र मरम्मत की मांग करते हुए भालुरूंगी पंचायत के मुखिया फुलचांद जामुदा ने कहा कि विभाग द्वारा जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो वह किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
Advertisement
सिंचाई विभाग शीघ्र साफ करवाये नहर, नहीं तो आंदोलन: मुखिया
फ्लैग) सोनुवा: नहर की सतह में जमा हो गयी मिट्टी, किसान परेशानफोटो1 सोनुवा 1 – सोनुवा में झाडि़यों से भरा सिंचाई नहर.1 सोनुवा 2 – भालुरूंगी पंचायत के मुखिया फुलचांद जामुदा.प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा के किसानों ने नहर की मरम्मत करने को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है़ किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग नहर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement