अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक से मिला झारखंड आंदोलनकारी मोरचा का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की केंद्रीय संयोजक मंडली का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग गोलमुरी के सहायक निदेशक (नियोजन) से मिला. प्रतिनिधियों ने उनसे मांग की कि स्थानीय विद्यार्थियों को अप्रेंटिस (प्लांट प्रशिक्षण) के नाम पर उपेक्षित न किया जाये. इस दौरान संयोजक मंडली के श्रीपाल सिंह व बीरसिंह सुरेन ने कहा कि झारखंड के नियोजनालयों में राज्य के ही विद्यालय, महाविद्यालय व तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी या झारखंड के स्थानीय विद्यार्थियों का ही निबंधन किया जाना चाहिए. स्थानीय अभ्यर्थियों का ही प्राथमिकता के आधार पर राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों व विभागों में नाम निर्देशित किया जाना चाहिए. आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्लांट प्रशिक्षण के नाम पर टाटा मोटर्स में जितने भी अभ्यर्थियों को इस वर्ष प्रथम चरण में भेजा गया है, उसमें स्थानीय अभ्यर्थियों की संख्या नगण्य है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर विभाग अमल नहीं करता है तो झारखंड आंदोलनकारी जनांदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रतिनिधिमंडल में बीरसिंह सुरेन, श्रीपाल सिंह, सुरा गागराई, गोपाल कच्छप व अन्य शामिल थे.
Advertisement
स्थानीयों को अपें्रटिसके नाम पर उपेक्षित न किया जाये
अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक से मिला झारखंड आंदोलनकारी मोरचा का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की केंद्रीय संयोजक मंडली का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय, श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग गोलमुरी के सहायक निदेशक (नियोजन) से मिला. प्रतिनिधियों ने उनसे मांग की कि स्थानीय विद्यार्थियों को अप्रेंटिस (प्लांट प्रशिक्षण) के नाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement