27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार कंपनी और जेम्को में 10 कर्मियों का होगा रिप्लेसमेंट

जमशेदपुर: तार कंपनी व जेम्को के 10 कर्मचारियों का रिप्लेसमेंट किया जायेगा. मेडिकल अनफिट के आधार पर 10 कर्मचारियों ने अपनी जगह आश्रितों को काम पर लिये जाने के लिए आवेदन दिया था. यूनियन की पहल पर प्रबंध निदेशक नीरज कांत ने इस पर अपनी सहमति दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून से […]

जमशेदपुर: तार कंपनी व जेम्को के 10 कर्मचारियों का रिप्लेसमेंट किया जायेगा. मेडिकल अनफिट के आधार पर 10 कर्मचारियों ने अपनी जगह आश्रितों को काम पर लिये जाने के लिए आवेदन दिया था. यूनियन की पहल पर प्रबंध निदेशक नीरज कांत ने इस पर अपनी सहमति दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून से कर्मचारियों के आश्रितों को उनकी जगह पर कंपनी में बुला लिया जायेगा. कंपनी में उन्हें दो वर्ष का प्रशिक्षण दिया जायेगा, उसके पश्चात कर्मचारी के रूप में बहाली होगी. दो वर्ष प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड दिया जायेगा. प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद नया वेतनमान दिया जायेगा. कंपनी में बीमार व शारीरिक रूप से अस्वस्थ कर्मचारियों के लिए यूनियन ने प्रबंधन से बात कर जॉब फॉर जॉब स्कीम के तहत कर्मचारियों का रिप्लेसमेंट प्रारंभ करवाया था. जेम्को में प्रबंधन ने सहमति दी है और तार कंपनी में भी सोमवार को संभवत: इस पर अंतिम सहमति मिलने की उम्मीद है.
जेम्को में इनका होगा रिप्लेसमेंट : कालीकांत मुमरू, श्रीराम शर्मा, परशुराम शर्मा, राजू सरदार, दोलन मुखर्जी की जगह उनके बेटे को प्रशिक्षण में लिया जायेगा. वहीं परशुराम शर्मा की जगह उनकी बेटी को प्रशिक्षण में लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें