हालांकि ट्रेन में मुख्यमंत्री के साथ कौन-कौन होंगे, इस संबंध में रेल प्रशासन ने जानकारी नहीं दी है. इधर, दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के मुताबिक सोमवार रात को उत्कल एक्सप्रेस से मुख्यमंत्री के साथ 32 लोग पुरी जायेंगे और पुन: दो जून को पुरी से टाटानगर लौटेंगे.
यह ट्रेन 3 जून को सुबह छह बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. मुख्यमंत्री के उत्कल एक्सप्रेस से पुरी जाने के लिए रेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. इसके लिए दपू रेलवे मुख्यालय से स्टेशन और ट्रेन में सुरक्षा के इंतजाम के लिए दिशा- निर्देश दिये गये हैं. ट्रेन में पानी, बिजली, बर्थ में प्रदत सुविधाएं समेत अन्य जरूरी चीजों के लिए विशेष इंतजाम करने के लिए कहा गया है.