वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड सरकार मनरेगा में आधार बेस्ड बायो मीट्रिक रीडर की खरीद गुजरात के बड़ोदरा की कंपनी से करेगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बड़ोदरा की एक्सेस कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड को चिन्हित किया है. मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिख कर उसी कंपनी से बायो मीट्रिक रीडर खरीदने का निर्देश दिया है.यह खरीद मनरेगा के प्रशासनिक मद से डीजीएस एंड डी दर पर करने का निर्देश दिया गया है.———–क्या है योजना मनरेगा सॉफ्ट में सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए आधार बेस्ड बायो मीट्रिक रीडर लगाया जायेगा. जिला, प्रखंड स्तर पर कंप्यूटर से मनरेगा सॉफ्ट में इंट्री करने वालों का बायो मीट्रिक सिस्टम से निबंधन होगा और जिसका निबंधन होगा उसी के द्वारा मनरेगा सॉफ्ट में इंट्री की जायेगी. इसके लिए हर कंप्यूटर में आधार बेस्ड बायो मीट्रिक रीडर इंस्टॉल किया जायेगा.———–केेंद्र सरकार ने चिन्हित की है गुजरात की कंपनी मनरेगा सॉफ्ट में सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक्सेस कंप्यूटेक प्रा. लि. को चिन्हित किया है.वेबसाइट के अनुसार सुरक्षा प्रणाली आपूर्तिकर्ता इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के बड़ोदरा के मकर्पुरा जीआइडीसी 504/ 6 में है.कंपनी का शाखा कार्यालय जमशेदपुर के 78 न्यू बाराद्वारी समेत अन्य शहरों में है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गुजरात से खरीदा जायेगा बायो मीट्रिक रीडर(फोटो गुजरात के नाम से है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड सरकार मनरेगा में आधार बेस्ड बायो मीट्रिक रीडर की खरीद गुजरात के बड़ोदरा की कंपनी से करेगी. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बड़ोदरा की एक्सेस कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड को चिन्हित किया है. मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिख कर उसी कंपनी से बायो मीट्रिक रीडर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement