वरीय संवाददाता, जमशेदपुर प्रशासन की देख-रेख में सोनारी स्थित सीपीएन क्लब ( छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति ) का रविवार को चुनाव संपन्न हुआ. इसमें कृष्णा प्रसाद अध्यक्ष ,शंकर लाल महासचिव एवं जगरनाथ साहू कोषाध्यक्ष चुने गये. निर्वाचन गुप्त मतदान से किया गया. मतगणना सभी चुनाव पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गयी. इसके बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. इस चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष पुरेन्द्र सिंह एवं महासचिव नरोत्तम दास को भी हार का सामना करना पडा. कार्यकारिणी का गठन बाद में किया जायेगा.————————————किसे कितना मत मिलापद : अध्यक्षकुल मतदाता : 74कृष्णा प्रसाद – 46पुरेन्द्र सिंह – 28पद : महासचिवकुल मतदाता : 70लक्ष्मण प्रसाद साहू – 04शंकर लाल – 45नरोत्तम दास – 21पद : कोषाध्यक्षकुल मतदाता : 70जगन्नाथ साहू – 57केदार दास – 13————————————–चुनाव में शामिल पदाधिकारीचुनाव पदाधिकारी – विश्वनाथ कौशल, जगदीश प्रसादचुनाव पर्यवेक्षक – जया साहू, लक्ष्मी साहूदंडाधिकारी ( सरकारी ) – प्रदीप कुमार साहा ,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,जमशेदपुर .————————————————-चुनाव कार्यक्रम11-12 बजे आम सभा12-1 बजे नामांकन1-1.30 बजे नाम वापसी5-7 बजे चुनाव7-8 बजे मतगणना8.30 बजे विजयी उम्मीदवारों की घोषणा
Advertisement
कृष्णा प्रसाद अध्यक्ष एवं शंकर लाल महासचिव चुने गये (हैरी-21)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर प्रशासन की देख-रेख में सोनारी स्थित सीपीएन क्लब ( छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति ) का रविवार को चुनाव संपन्न हुआ. इसमें कृष्णा प्रसाद अध्यक्ष ,शंकर लाल महासचिव एवं जगरनाथ साहू कोषाध्यक्ष चुने गये. निर्वाचन गुप्त मतदान से किया गया. मतगणना सभी चुनाव पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गयी. इसके बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement