17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता बच्चों की बरामदगी के बाद होगा पुनर्वास

ऑपरेशन मुस्कान :सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी जिलों के डीसी को भेजा पत्रपूरे राज्य से 347 और जिले से 131 बच्चे हैं लापताआवासीय विद्यालयों में होगा बच्चों का नामांकन संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड से लापता बच्चों की बरामदगी के बाद सरकार उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी. पूरे राज्य से 347 और जिले से 131 […]

ऑपरेशन मुस्कान :सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी जिलों के डीसी को भेजा पत्रपूरे राज्य से 347 और जिले से 131 बच्चे हैं लापताआवासीय विद्यालयों में होगा बच्चों का नामांकन संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड से लापता बच्चों की बरामदगी के बाद सरकार उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी. पूरे राज्य से 347 और जिले से 131 बच्चे लापता हैं. इनके लापता होने की सूचना विभिन्न थानों में दर्ज है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने राज्य के सभी जिलों के डीसी को इस संबंध में पत्र लिख कर बच्चों की बरामदगी के बाद पुनर्वास की कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने सभी जिलों के डीसी को ऐसे बच्चों का कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और अन्य आवासीय विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराने का कहा है. सचिवालय से डीसी को ऑपरेशन मुस्कान के तहत भौतिक सत्यापन के बाद बरामद और मौजूदा पाये गये बच्चों की सूची भेजी गयी है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चों को लाने की दिशा में राज्य सरकार ने प्रयास तेज कर दिया है. सीआइडी ने पुलिस की सात टीमें बनायी हैं, जो सात राज्यों में जाकर लापता बच्चों की तलाश करेगी. लापता होने की एफआइआर के अलावा टीम वैसे बच्चों की भी तलाश करेगी, जिनके संबंध में मामला दर्ज नहीं है. हर टीम में पुलिस के 10 अधिकारी होंगे. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें