बताया जाता है कि इनमें से 100 पासपोर्ट फरजी जन्म प्रमाण पत्र पर बने थे. जबकि कुछ फरजी वोटर आइडी कार्ड और अन्य से जुड़े थे.
ज्ञात हो कि पासपोर्ट कार्यालय को जानकारी मिली थी कि राज्य में फरजी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनाया गया है. चूंकि जमशेदपुर से सर्वाधिक पासपोर्ट बनते हैं. अत: पहले यहीं जांच की गयी. पासपोर्ट कार्यालय ने जेएनएसी को जन्म प्रमाण पत्र की प्रति जांच के लिए भेजा थी. जमशेदपुर अक्षेस ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को बताया कि करीब 90 फीसदी दस्तावेज फरजी हैं.