फ्लैग :::: बाबा लोकनाथ का तिरोधान दिवस तीन मईलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बंगाली समुदाय में पूजे जाने वाले बाबा लोकनाथ का तीरधान उत्सव 3 जून को होगा. बांग्ला कैलेंडर के अनुसार 19 ज्येष्ठ को बाबा लोकनाथ तीरधान हुए थे. वर्ष 1730 के 31 अगस्त, जन्माष्टमी के दिन कोलकाता के चौबीस परगना के चौराशी चाकला गांव में बाबा लोकनाथ जन्म हुआ था. ब्राह्मण परिवार में जन्में बाबा लोकनाथ अपने माता-पिता की चौथी संतान थे. जात-पात में भेद नहीं करने वाले बाबा लोकनाथ हर धर्म को मानते थे और धर्म गुरुओं से दीक्षा प्राप्त किये थे. जन कल्याण करने वाले बाबा लोकनाथ दूसरों का कष्ट खुद पर लेते हुए दूसरों का कष्ट दूर कर देते थे. 19 ज्येष्ठ को उन्होंने देह त्याग किया था. तब से इस दिन को विशेष रूप से उनकी पूजा की जाती है और परिवार की मंगल कामना की जाती है. बंगाली घरों में होगा तीरधान उत्सव 3 जून को शहर के कई बंगाली घरों में बाबा लोकनाथ का तीरधान दिवस मनाया जायेगा. बाबा की पूजा, आरती एवं भोग लगाया जायेगा. भोग में बाबा के मनपसंद पकवानों में खिचड़ी, सब्जी, कच्चु साग, पांच किस्म का भुजिया, मीठा, चटनी व खीर दिया जाता है. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद बांटा जाता है. कुछ गैर बंगाली घरों में भी पूजा होती है जो बाबा को मानते व कोई मन्नत पूरी होने के बाद पूजा करते है.
Advertisement
बंगाली घरों में पूजे जायेंगे बाबा लोकनाथ( फोटो बाबा लोकनाथ के नाम से)
फ्लैग :::: बाबा लोकनाथ का तिरोधान दिवस तीन मईलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बंगाली समुदाय में पूजे जाने वाले बाबा लोकनाथ का तीरधान उत्सव 3 जून को होगा. बांग्ला कैलेंडर के अनुसार 19 ज्येष्ठ को बाबा लोकनाथ तीरधान हुए थे. वर्ष 1730 के 31 अगस्त, जन्माष्टमी के दिन कोलकाता के चौबीस परगना के चौराशी चाकला गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement